Parshuram Jayanti falls every year on Tritiya of Vaishakh Shukla Paksha. On this day, the holy festival of Akshaya Tritiya is also celebrated. Tritiya Tithi is going to start from 11.51 am on the morning of 25 April. It is believed that Lord Parshuram was born on this date in the Pradosh period. For this reason, the day on which Vaishakh Tritiya is prevalent in Pradosh period, the birthday of Lord Parshuram is celebrated. Ramadan is also expected to begin on the 25th. Know interesting things related to the life of Lord Parashuram.
हर साल वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया को आती है। इस दिन अक्षय तृतीया का पावन पर्व भी मनाया जाता है। तृतीया तिथि की शुरुआत 25 अप्रैल की सुबह 11 बजकर 51 मिनट से होने जा रही है। माना जाता है कि भगवान परशुराम का जन्म इसी तिथि को प्रदोष काल में हुआ था। इसी कारण जिस दिन वैशाख तृतीया तिथि प्रदोष काल में व्यापत होती है उसी दिन भगवान परशुराम का जन्मदिवस मनाया जाता है। 25 तारीख से ही रमजान शुरू होने की उम्मीद भी है। जानिए भगवान परशुराम के जीवन से जुड़ी दिलचस्प बातें ।
#ParshuramJayanti2020 #ParshuramJayantiStory #ParshuramJayanti